Maihar News: ऐसा होता है भाई बहन का प्यार: विदाई में रोने से बिगड़ी तबीयत, पहुंचे अस्पताल
Maihar News: मैहर में भाई बहन के प्यार की तस्वीर सामने आई है. यहां बहन की विदाई में दो सगे भाइयों के बेहोश होने से अफरा तफरी च गई. मामला जिले के ग्राम भिषमपुर का है. विदाई में रो रहे दो भाई अचानक जमीन पर गिर गए. दोनों को परिजन बेहोश हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है.