Maihar News: राजेंद्र शुक्ला ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, न्याय यात्रा पर भी कसा तंज
Maihar News: मैहर जिले के प्रवास पर रहे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने आज लोकसभा चुनाव के सिलसिले में मैहर विधानसभा और अमरपाटन विधानसभा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसा. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की न्याय यात्रा से देश की जनता को कोई लेना-देना नहीं है. राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा में मोदी जी की बुराई करते हैं, लेकिन इससे उनकी उपलब्धियों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जीत का दावा करते हुए राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सतना लोकसभा सीट पर पांच लाख से अधिक वोट मिलेंगे.