Maihar News:घरेलू विवाद में जेठ-जेठानी ने महिला पर डाला खौलता पानी! बुरी तरह झुलसी छोटे भाई की पत्नी
Maihar News: घरेलू विवाद में जेठ-जेठानी ने छोटे भाई की पत्नी के ऊपर चूल्हे में रखा गर्म पानी को डाल दिया. जिससे महिला झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. दरअसल, ये पूरा मामला मैहर जिले के ग्राम चौरहटा का है. जहां महिला घर के आंगन में नहा रही थी. इसी दौरान जेठ-जेठानी ने चूल्हे में रखा गर्म पानी महिला के ऊपर डाल दिया. जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई है और गर्म खोलते पानी में झुलसने से गंभीर हालत में परिजन घायल महिला को इलाज के लिए अमरपाटन अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां डॉक्टर ने उसका इलाज किया और इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सतना रेफर कर दिया.वहीं, घटना के बाद परिजन अमरपाटन थाने पहुंचे थे. जहां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जेठ श्याम लाल और जेठानी राधा पर मामला दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.