Maihar News: मैहर के ग्राम घुनवारा में शटल ट्रेन का हुआ शुभारंभ, सांसद गणेश सिंह ने दिखाई हरी झंडी
Maihar News: मैहर के ग्राम घुनवारा में आज 11106 शटल ट्रेन का शुभारंभ किया गया. सतना सांसद गणेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. 2 साल पहले घुनवारा को हॉल्ट स्टेशन के रूप में विकसित किया गया था, तभी से ग्रामीणों की एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन की मांग थी. यह मांग सतना सांसद गणेश सिंह के सहयोग से पूरी हुई. सांसद ने 1 वर्ष के भीतर घुनवारा में अन्य जनसुविधाएं विकसित करने का भी आश्वासन दिया.