Maihar News: मातम में बदली खुशियां! भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
Maihar Road Accident: मैहर में बीती रात तकरीबन 1 बजे बाबा तालाब के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. देवेंद्र नगर से मैहर बरहो कार्यक्रम में शामिल होने आए बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. गौरतलब है कि खुशी के कार्यक्रम में शामिल होने आए युवाओं के साथ जब ऐसा हादसा होने से खुशियां मातम में बदल गईं.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने फरार ट्रक को भी घेराबंदी कर जब्त कर लिया है.