Maihar News: ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, रेलवे से नहीं मिली मदद तो ऐसे हुई डिलीवरी
Maihar News: मुंबई मेल ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसी ट्रेन में सफर कर रहे भोपाल के एक डॉक्टर ने चलती ट्रेन में गर्भवती महिला की डिलीवरी में मदद की. अब महिला और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. इस बीच रेलवे की ओर से कोई मदद नहीं मिली. जिससे यात्री परेशान हो गये. ट्रेन संख्या 12322 से यात्री निखत परवीन अपने पति झारखंड निवासी इम्तियाज अंसारी के साथ थर्ड एसी कोच में यात्रा कर रही थीं. महिला गर्भवती थी और कटनी के पास उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. दर्द के बाद सहयात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया, तब उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे भोपाल के डॉ. शैलेश लुनावत तुरंत मदद के लिए पहुंचे. मैहर स्टेशन पहुंचकर उन्होंने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया. ऐसा करते हुए सुरक्षित प्रसव कराया गया. डॉक्टर के प्रयास से दोनों की जान सुरक्षित है. अब उनकी देखभाल मैहर के डॉक्टर कर रहे हैं.