VIDEO: अपनी 12 बीघा जमीन PM मोदी के नाम करना चाहती है ये 85 वर्षीय महिला, जानें वजह
Dec 04, 2020, 16:51 PM IST
मैनपुरी के किशनी विकास खंड के चितायन गांव की रहे वाली 85 वर्षीय बिट्टन देवी ने बताया कि उनके पति पूरन लाल की मौत हो चुकी है. उनके दो बेटे हैं, लेकिन परवाह और ख्याल नहीं रखते. बिट्टन देवी के मुताबिक उनके बेटों ने उन्हें बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरे खाने को छोड़ दिया है. बुजुर्ग महिला केंद्र सरकार की योजनाओं के जरिए मिले पैसों से अपना जीवन यापन करती हैं. इसलिए वह प्रधानमंत्री मोदी से बहुत खुश हैं. बिट्टन देवी अपनी 12 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं. देखें VIDEO