Chhattisgarh News: सारंगढ़ के धान संग्रहण केंद्र में भीषण आग; बारदाने, भूसा सहित ऑफिस भी चपेट में
Sarangarh News: छत्तीसगढ़ के सारंगगढ़ में शनिवार को एक धान संग्रहण केंद्र में भयानक आग लग गई. मामला सारंगढ़ के रानीसागर धान संग्रहण केंद्र का है. यहां अचानक आग लगने से बारदाने, भूसा और ऑफिस चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. आग बुझाने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर में शॉट सर्किट की वजह से आग लगी है. गनीमत रही कि आग की चपेट में ऑफिस और केंद्र का कोई भी कर्मचारी-अधिकारी नहीं आया. घटना का वीडियो भी सामने आया है.