Malaika Arora ने GYM के बाहर किया ऐसा Walk देखने वाले बोले,`ये तो हद्द ही होगई अब`
Jul 05, 2023, 12:34 PM IST
Malaika Arora Most Viral video:बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को हाल ही में बांद्रा में योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ने अपने योगा सेशन के लिए बोल्ड ग्रे ट्रैक सूट को चुना, जिसमें वो बेहद हॉट लगीं. हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर का सेमि इंस्टा स्टोरी के रूप में शेयर किया था, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रॉल्स का सामना करना पड़ा. आज मलाइका को योगा क्लास के लिए जाते हुए देखा गया, जिसकी वीडियो देख नेटीजेंस ने फिर एक बार उनके वॉकिंग स्टाइल के लिए ट्रोल कर दिया, देखिए वीडियो.