Exclusive: ममता मीणा बोली अब BJP पहले जैसी नहीं रही, चाचौड़ा किसी का नहीं मेरा गढ़
Mamta Meena Exclusive Interview: चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकती है. ममता मीणा ने Zee mpcg की Digital Editor दिव्या तिवारी शर्मा से खास बातचीत में तमाम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब पहले जैसी नहीं रही है, यहां निष्ठावान कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता. जबकि उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि चाचौड़ा विधानसभा सीट पर पैराशूट प्रत्याशी नहीं चलेगा, इसलिए वह मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. ममता मीणा ने कहा कि वह चाचौड़ा में वह 20 साल से काम कर रही हैं, इसलिए चाचौड़ा किसी का नहीं मेरा गढ़ हैं, जहां से चुनावी समर में उतरने के लिए वह तैयार है. देखिए ममता मीणा से खास बातचीत.