बेल्ट मारे, घुटने से दबाया सिर, नग्न बदन पर जड़े डंडे ही डंडे, देखें बेरहम पिटाई का Viral Video
Mar 15, 2021, 09:20 AM IST
रतलामः मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से युवक की पिटाई का video तेजी से वायरल हो रहा है. बड़ावदा गांव के बताए जा रहे इस Video में गांव के कुछ लोग एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं. वह अपनी बेरहमी इस कदर दिखा रहे हैं कि उन्होंने पहले युवक का जींस (पेंट) निकाला. फिर बेल्ट और डंडे से पीटना शुरू कर दिया. एक व्यक्ति अपने घुटने से शख्स का सिर दबाते भी नजर आ रहा है. इस Video में देखें ग्रामीणों द्वारा युवक की बेरहम पिटाई का Viral Video