शख्स ने हाथ से कांच का गेट तोड़ा, अंदर कूदा और फिर पुलिस ने बांध दिए हाथ-पैर VIDEO
Sep 18, 2022, 18:00 PM IST
जिले के नागदा रेल्वे स्टेशन पर बीती रात उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन पर ही कांच के गेट को हाथ से तोड़ा और अंदर कूद गया. आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद रेलवेकर्मियों, आरपीएफ, एसआई ने व्यक्ति के रस्सी से हाथ पर बांध काबू किया. शख्स मानसिक रोगी बताया जा रहा है. पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. वहीं काबू करते वक़्त आरपीएफ एसआई जावेद खान और रेल्वे कर्मियों की बेरहमी भी देखने को मिली रेल्वे कर्मियों ने व्यक्ति को स्टेशन पर ही घसीटा और एसआई ने लात घुसे मारे. यह घटना भी वीडियो में कैद हुई है. हालांकि जीआरपी पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लिया और उक्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिलवाया है. देखिए VIDEO