वंदे भारत एक्सप्रेस में सेल्फी लेने चढ़ा शख्स, पहुंच गया 200 किमी दूर, जानिए कैसे Viral Video
Jan 18, 2023, 16:11 PM IST
15 जनवरी को पीएम मोदी ने सिंकदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच देश की 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat train) ट्रेन की शुरुआत की थी. अब अगले दिन जब एक ट्रेन राजमुंदरी स्टेशन पर आई तो एक शख्स ट्रेन में सेल्फी (vande bharat selfie) लेने के लिए चढ़ गया. इसके कुछ देर में ट्रेन चली और अचानक ऑटोमैटिक गेंट बंद हो गए. फिर क्या था शख्स अंदर कौन हुआ और तकरीबन 200 किमी दूर पहुंच गया. देखिए viral video