चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला युवक का पैर, पुलिसकर्मी ऐसे बना फरिश्ता, देखें VIDEO
Mar 25, 2021, 19:40 PM IST
अक्सर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान कई हादसे हो जाते हैं, जिससे लोगों की जान मुश्किल में पड़ जाती है. रायुपर रेलवे स्टेशन से भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. लेकिन तभी प्लेटफार्म पर तैनात आरक्षक शिवम सिंह की नजर उस युवक पर पड़ी और उन्होंने दौड़कर उस युवक को बचा लिया. जिससे युवक की जान बच गई. युवक का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है जो निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पकड़कर दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे. लेकिन जब तक वह स्टेशन पर पहुंचे गाड़ी छूटने लगी थी ऐसे में उन्होंने दौड़कर गाड़ी पकड़ने की कोशिश की जिससे यह हादसा हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो 22 मार्च का बताया जा रहा है.