घागरे में ऐसा डांस, सपना और मोनालिसा को दी टक्कर
Aug 22, 2022, 11:23 AM IST
Man in Skirt: सोशल मिडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक लड़के के घाघरा डांस का है. डांस कर रहे लड़के को देख लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने तो इसकी सपना चौधरी और मोनालिसा से तुलना कर दी. आप भी देखिए वीडियो.