Chhattisgarh: शख्स ने पत्नी और तीन बेटियों को क्यों उतारा मौत के घाट?
जांजगीर चांपा जिला के पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.जहां पत्नी और 3 बेटियों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना के दो दिन बाद पड़ेसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बलौदा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है, वहीं पुलिस ने आरोपी का पता लगा कर उसे हिरासत में ले लिया है. ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.