Romance With King Kobra: 5 किंग कोबरा से लड़के का रोमांस, खतरनाक किसिंग का वीडियो हुआ वायरल; लोगों आंखें फटी रह गईं
श्यामदत्त चतुर्वेदी Fri, 30 Jun 2023-8:25 am,
Man Romantic With King Kobra: एक और किंग कोबरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Man Kissing King Kobra) हो रहा है. इसे instagram @earth.reel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें दिख रहा है कि आदमी 5 किंग कोबरा को एक-एक करके चूम (Ladke Ne Cobra Ko Chuma) रहा है और उनके साथ हठखेलियां करता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि 5 किंग कोबरा फन फैलाकर एकसाथ बैठे है और वो आदमी हाथ से पकड़कर उन्हें किस करने लगता है. वीडियो (Saap Ka Video) को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई उसे स्नैक मैन कह रहा है तो कई उसे सांपो से रोमांटिक होना बता रहा है. Romance With King Kobra: