अपने पैसे खुद ही चुराए, फिर दर्ज कराई रिपोर्ट
Nov 04, 2022, 20:13 PM IST
Man lodges report of theft: अक्टूबर माह में जगदलपुर के केशलूर इलाके में हुई रकम की लूट के मामले में बस्तर पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी है. इस प्रकरण में जिस प्रार्थी ने अपने साथ लूट होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी वह खुद ही आरोपी निकला.