थाली चोरी के शक में ली अपने ही दोस्त की जान
Sep 06, 2022, 22:27 PM IST
Man murders friend: जशपुर जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चार दोस्तों ने महज दो थाली और दो कटोरी दो लोटे की चोरी के शक में अपने ही पडोसी दोस्त की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के दौरान आरोपियों ने पूरे गाँव मे घुमा-घुमाकर युवक की पिटाई की इस दौरान पूरा गाँव तमाशबीन बना रहा. पुलिस चार आरोपियों को हिरासत में लेकर आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.