Video: किंग कोबरा के साथ मस्ती कर रहा था शख्स, अचानक सांप ने कर दिया हमला, और फिर!
Jun 17, 2023, 12:11 PM IST
Man play With King Kobra: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पानी के अंदर किंग कोबरा के साथ खेल रहा है. पहले तो कोबरा उसे कुछ नहीं करता लेकिन थोडी देर में जब शख्स कोबरा को नहीं छोड़ता तो सांप उसपर हमला कर देता है, लेकिन शख्स किसी तरह अपने आप को बचा लेता है, लेकिन कोबरा के साथ इस तरह से मजाक करना जानलेवा साबित हो सकता है. देखें वीडियो