Viral Video: शख्स ने किंग कोबरा को दिखाई उंगली, सांप ने खड़े होकर कर दिया अटैक
Jan 29, 2023, 10:11 AM IST
सोशल मीडिया पर आए दिन सांपों (snake viral video) के हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई शख्स किंग कोबरा सांप (king cobra snake) को ऊंगली दिखा रहा होता, तब सांप हमला कर देता है. देखिए फिर क्या होता है. viral video