सांप को Kiss कर रहा था आदमी, सांप ने ही पलट कर Kiss कर दिया
Oct 15, 2022, 09:39 AM IST
Man tried kissing snake: सोशल मीडिया पर अजब-गजब वीडियो वायरल होती रहती है. ऐसे ही अब एक आदमी की सांप द्वारा काटे जाने की वीडियो जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में आदमी सांप के साथ करतब दिखा रहा होता है तभी सांप उसे काट लेता है.