CM भूपेश बघेल के हाथों पर बीरेंद्र ठाकुर ने बरसाए कोड़े, मुस्कुराते रहे मुख्यमंत्री
Oct 25, 2022, 13:10 PM IST
परंपाराओं का पालन करने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कोड़े खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है की सीएम के हाथों पर एक शख्स कोड़े मार रहा है. दरअसल वीडियो दुर्ग जिले के जजंगिरी का था, जहां मुख्यमंत्री गोवर्धन पूजा के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने कोड़े खाने की रश्म निभाई. मान्यता है कि ऐसा करने से खुशहाली और समृद्धी आती है.