भैया कंफ्यूज नहीं होना..! ये चिंपैंजी नहीं बंदे का पेट है, हरकत देख लोटपोट हुए लोग
भैया कंफ्यूज नहीं होना..! ये चिंपैंजी नहीं बंदे का पेट है, हरकत देख लोटपोट हुए लोग | Aadmi Aur Chimpanji Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक व्यक्ति भट्टी के पास खड़ा हुआ है और सांस अंदर ले रहा है और छोड़ रहा है. इस व्यक्ति ने ऐसी टीशर्ट पहनी हुई है, जिस पर चिंपैजी की तस्वीर छपी हुई है. ऐसे में आदमी के सांस लेने और छोड़ने से ऐसा लग रहा है कि चिंपैंजी भट्टी पर फूंक मार रहा है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.