Viral Video: Passport देख घबरा गए अधिकारी, ये वीडियो चकरा जाएगा आपका भी सिर!
Viral Video: पासपोर्ट का यूज यूं तो विदेशी यात्रा और देश की नागरिकता बताने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या कभी पासपोर्ट का इस्तेमाल हिसाब-किताब और नंबर लिखने के लिए होते देखा है. नहीं देखा तो अब देखिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पासपोर्ट में शख्स ने लोगों के कॉन्टेक्ट नंबर और कुछ हिसाब-किताब लिखे हैं. ये पासपोर्ट जब रिन्यूअल के लिए गया तो अधिकारी देखकर हैरान हो गए. आपका इसपर क्या कहना है. देखें पूरा वीडियो और कमेंट में बताएं-