मंडला में डायनासोर के 6.5 करोड़ साल पुराने 7 अंडे मिले, प्रोफेसर ने बताई सच्चाई
Nov 08, 2020, 13:50 PM IST
मंडला जिले के मोहनटोला इलाके में विशालकाय अंडे मिले हैं. लोगों का दावा है कि ये डायनासोर के अंडे हैं और सदियों पुराने हैं. ये जीवाश्म करीब 6.5 करोड़ साल पुराने बताए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये एक नई प्रजाति के हैं जो कि अब एक अंतरराष्ट्रीय शोध का केंद्र है.