Tigers Viral Video: कान्हा में अद्भुत नजारा! गर्मी से राहत के लिए पानी में उतरा बाघ परिवार
Tigers Viral Video: मंडला के विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में मॉर्निंग सफारी के पर्यटक रोमांचित हो गए, वजह थी पर्यटकों को एक साथ 5 बाघ दिख गए. दरअसल, आज नेशनल पार्क के मुक्की जोन में एक बाघिन 4 शावकों के साथ एक जलाशय में गर्मी से राहत पाती नजर आई. बताया जाता है कि कान्हा की टी 101 बाघिन जिसे स्थानीय स्तर पर अलगी दादर फीमेल बाघिन के नाम से जाना जाता है, पर्यटकों को नजर आई. बाघिन के शावकों की उम्र करीब 20 माह है. वीडियो आज की मॉर्निंग सफारी का है जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है.