Tiger Viral Video: सोशल मीडिया पर छाए कान्हा के बाघ! चीतल का शिकार, शावकों की मस्ती, देखें वीडियो
Tiger Viral Video: मध्य प्रदेश के मण्डला जिले में टाइगर रिजर्व कान्हा में जहां पर्यटकों को बाघों का दीदार बड़ी आसानी से हो रहा है वहीं, पर्यटक इन रोमांचक नजारों को अपने कैमरे में बड़ी आसानी से कैद कर रहे हैं. पर्यटकों द्वारा बनाये गए ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. आज पर्यटकों में पार्क के मुक्की रेंज में सुबह की सफारी में दो नजारे कैद किए हैं. जिसमें नीला नाला मेल टाइगर एक चीतल का शिकार कर ले जाते दिख रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में पार्क की फेमस बाघिन डी जे अपने शावको के साथ नजर आ रही है. उक्त दोनों नजारों ने आज पर्यटकों को खूब रोमांचित किया है. जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. बता दें कि पार्क में बाघ दर्शन के ऐसे नजारों का आनंद लेने अब मात्र एक सप्ताह का समय और बचा है. चूंकि 30 जून को टाइगर रिजर्व पार्क सफारी के लिए बंद कर दिया जाएगा जो अब मानसून सत्र के बाद शुरू होगा.