Mandla News: कान्हा टाइगर रिज़र्व में रह रहे नर बाघ का नया ठिकाना मुकुंदपुर, देखें वीडियो
Mandla Video: मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व से एक नर बाघ को आज मुकुंदपुर चिड़ियाघर, सतना भेजा गया. उक्त नर बाघ को जनवरी 2023 में प्रदेश के संजय टाइगर डुबरी से कान्हा लाया गया था, जो अनाथ हो गया था और उसका एक शावक भी था. इसीलिए आज बाघ को बेहोश किया गया और पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और फिर एक विशेष वाहन से मुकुंदपुर रवाना किया गया.