MP Video: स्वच्छता अभियान का उड़ाया गया मजाक, नहीं देखा होगा नगर पालिका का ऐसा ढोंग
MP Video: जहां पूरे देश में स्वच्छता के प्रति अभियान चलाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मंडला में इस अभियान का ढोंग किया गया. ढोंग भी ऐसा की जिसने पूरी नगर पालिका को कटघरे में खड़ा कर दिया. दरअसल, अभियान का मजाक बनाते हुए पहले बस स्टैंड नैनपुर में नगर पालिका द्वारा कचरा फैलवाया गया फिर उसे साफ करने की कवायद की गई. देखें वीडियो...