कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने किया जुम्बा डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Cabinet Minister Sampatia Uike Viral Video: मंडला जिले के महात्मा गांधी स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके का अनोखा अंदाज देखने को मिला है. कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके जुम्बा डांस करती नजर आईं. उन्होंने फिट रहने के लिए पंजाबी और देशभक्ति गीत पर एक साथ छात्रों, जिलेवासियों, प्रशासन के साथ जुम्बा डांस किया. इस दौरान मंत्री के साथ कलेक्टर और एसपी भी डांस करते नजर आए. उन्होंने जिले वासियों को फिट रहने का संदेश दिया. बता दें कि मंडला जिले में दो दिवसीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसी गौरव दिवस के आयोजन पर जुम्मा डांस का कार्यक्रम हुआ.