Mandla News: कान्हा टाइगर रिजर्व में मिला नर बाघ का शव, करंट लगने से हुई मौत
Kanha Tiger Reserve: कान्हा टाइगर रिजर्व में एक नर बाघ का शव मिला है. यह शव पार्क के बफर जोन के अंतर्गत खापा रेंज में मावला के पास करेली गांव में मिला. बाघ की मौत का प्राथमिक कारण करंट लगना बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही कान्हा टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे.