Clerk Video Viral: कैसे सुधरेगी आदिवासियों की स्थिति? नशे में लिपिक जमीन पर गिरा; वायरल हुआ वीडियो
Nov 30, 2023, 16:19 PM IST
Clerk Video Viral: मंडला जिले के अंतर्गत आदिवासी वित्त एवं विकास निगम शाखा में पदस्थ लिपिक सुरेश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में लिपिक अपने ऑफिस में शराब पीकर जमीन पर नशे में धुत पड़ा है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि लिपिक ने इतनी शराब पी रखी है कि उसका जमीन से उठ पाना भी बहुत मुश्किल हो रहा है. लिपिक का नशे में धुत होकर जमीन पर पड़े रहने का वीडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वही इस पूरे मामले में शाखा प्रबंधक ने लिपिक के इस आचरण को गलत माना है और वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है.