Mandla News: कान्हा टाइगर रिजर्व से लगे गांव में बाघ के आने से हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Mandla News: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में आज सुबह कान्हा टाइगर रिजर्व से लगे वन क्षेत्र सिझोरा के बीट मांझीपुर के ग्राम चंदिया में बाघ की मौजूदगी से हड़कंप मच गया. बाघ की दहशत से ग्रामीण भयभीत हो गये और तत्काल वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा और बाघ का रेस्क्यू शुरू किया. जहां विभाग बाघ के रेस्क्यू में लगा हुआ था. वहीं, बाघ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. कान्हा टाइगर रिजर्व के पशुचिकित्सक द्वारा बड़ी मुश्किल से बाघ को बेहोश कर रेस्क्यू किया गया और पिंजरे में रखकर कान्हा टाइगर रिजर्व के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. सहायक निदेशक सिझौरा वन परिक्षेत्र ने बताया कि बाघ नर और उम्रदराज है. बाघ भी घायल है, जिसका इलाज कराया जाएगा और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी.