Mandla News: कान्हा नेशनल पार्क में बाघ ने शख्स पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल
Mandla News: मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क में एक बाघ ने एक शख्स पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में घायल की हालत गंभीर है. सूचना के बाद घायल को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोचा में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल लाया गया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है. जहां घायल का इलाज जारी है. घटना कान्हा परिक्षेत्र खटिया के बीट खटिया के कक्ष क्रमांक 305 की बताई जा रही है. घटना सुबह करीब छह बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है. मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल में न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.