ईद मिलादुन्नबी पर MP में माहौल बिगाड़ने की कोशिश! लहराए गए फिलिस्तीन के झंडे, पुलिस ने संभाला मोर्चा
MP News: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में ईद के मौके पर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. जिले से एक वीडियो सामने आया है, जहां ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के कुछ युवाओं ने फिलिस्तीन के झंडे लहराए. इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे लहराने का वीडियो भी सामने आया है. अब तक इस मामले पर किसी भी अधिकारी के ओर से कुछ नहीं कहा गया है.