Mandla News: नर्मदा परिक्रमावासियों को मिनी ट्रक ने रौंदा, एक महिला की मौत
Mandla News: मंडला जिले में नर्मदा परिक्रमा कर रहे दहेगांव जिला नासिक निवासी दंपत्ति विश्वनाथ अगसे और शालिनी अगसे को मिनी ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में शालिनी अगसे की मौत हो गई और विश्वनाथ अगसे घायल हो गए. हादसा महाराजपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर, घाघा चौराहे पर हुआ. पुलिस के मुताबिक मिनी ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था और हादसे के बाद फरार हो गया. घायल विश्वनाथ अगसे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.