Lok Sabha Election Voting: पहले वोट करें, रीति-रिवाज बाद में! नवविवाहित कपल ने किया मतदान
Mandla Lok Sabha seat voting: मतदान करने के लिए दुल्हन के साथ दूल्हा पहुंचा. मतदाता जागरूकता पर दिया संदेश. दुल्हन बोली, सारे काम छोड़ो पहले वोट करो. शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान सिवनी में भी लोग वोट डालने पहुंचे. जहां नवविवाहित जोड़े ने शादी के बाद दुल्हन की विदाई से पहले मतदान किया. सिवनी निवासी लवकेश उर्फ गप्पू तिवारी की गुरुवार रात शादी थी. दुल्हन को विदा कराने से पहले वह मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. लवकेश ने कहा कि मतदान करना सभी की जिम्मेदारी है. इसलिए सभी को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना चाहिए. इसलिए मैं अपनी पत्नी को विदा कराने से पहले मतदान केंद्र तक लाया हूं.