Shaheed Daughter Appeal : शहीद की बेटी बिलखते हुए BSF से बोली- लाकर दे दो आतंकियों का सिर
Aug 21, 2022, 23:22 PM IST
मंडला जिले के गिरजेश कुमार उद्दे त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर बीते शुक्रवार को उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. गिरजेश का पार्थिव शरीर रविवार को उनके गांव चरगांव माल पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनकी बेटी ने BSF से भावुक अपील की. इसका वीडियो सामने आया है. इसमें बच्ची कह रही है कि उसे अपने पापा की मौत का बदला चाहिए.