टीचर ने अपनाया पढ़ाई का ऐसा तरीका, बोर नहीं होंगे बच्चे
Mon, 05 Sep 2022-5:57 pm,
विमलेश मिश्रा/मंडला: हमारे जीवन में शिक्षक की अहम भुमिका होती है. हर टीचर अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. ऐसे में आज आज हम आपको मंडला जिले के सरकारी स्कूल के एक ऐसे शिक्षक के नवाचार तरीके को दिखा रहे हैं, जो बच्चों को आकर्षित करने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कर शिक्षा देते हैं. वे बच्चों को अ से अनार से लेकर ज्ञ से ज्ञानी तक की शिक्षा के लिए स्कूल के गेट से लेकर बगीचे तक अनोखी चित्रकारी की है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे इस शिक्षक ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए पेड़, पौधों और गाड़ियों के कबाड़ टायरों पर चित्रकारी कर बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं. देखिए वीडियो....