Video: मोहन सरकार का एक्शन, नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
Mandsaur Video: मंदसौर जिले के दलोदा में नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाला आरोपियों के घर पर मोहन सरकार का बुलडोजर एक्शन हुआ है, जहां आरोपियों के अवैध निर्माण को प्रशासन ने गिरा दिया. बता दें कि रविवार को दलोदा थाना क्षेत्र की एक नाबालिक युवती के साथ पांच युवकों ने मारपीट और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद इस घटनाक्रम से नाराज होकर लोगों ने थाने का घेराव भी किया था और आज दलोदा बंद का आवाहन किया था. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन करते हुए पांचों आरोपियों को राउंडअप और उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई की है.