जान जोखिम में डालकर नदी पार करते ग्रामीण, कभी भी हो सकता है हादसा
Sep 02, 2022, 10:22 AM IST
कहते हैं कि हमारे यहां जुगाड़ों की कमी नहीं है. हम जुगाड़ के सहारे असंभव कार्य को भी संभव बना देते हैं. जुगाड़ का सहारा हमे मजबूरी में लेना पड़ता है. लेकिन कभी-कभी जुगाड़ हमारे जान पर भी खतरा बन जाता है. ऐसा ही कुछ जुगाड़ बनाया है मंदसौर जिले के ग्रामीणों ने, जहां पर लकड़ी की पट्टियों और ड्रम के सहारे जुगाड़ वाली नाव बनाया है. इसमें नदी के इस पार से लेकर उस पार तक रस्सी का सहारा दिया गया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ग्रामीण कैसे इस जुगाड़ वाली नाव के सहारे अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.