अंतिम सफर की मुश्किल डगर! नाले के उफनते पानी में निकाली गई शव यात्रा
Aug 24, 2022, 12:33 PM IST
मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को बारिश के बाद उफान पर आए नदी नालों की वजह से कई ग्रामीण अंचलों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. इस दौरान मंदसौर के एक गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है की यह मंगलवार की तस्वीर है, जब उफनते नाले के बीच से लोगों को शव यात्रा लेकर निकलने को मजबूर होना पड़ा. बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब यह नाला उफान पर था तो लोगो ने शव यात्रा के लिए इस नाले के उफान के उतरने का इंतजार काफी देर तक किया. लेकिन जब जब उफान कम नहीं हुआ तो नाले के पानी में होकर शवयात्रा निकाली गई.