Lok Sabha elections: छिंदवाड़ा में BJP की जीत के लिए क्या है रणनीति? सवाल पर ये बोले पार्टी के सह प्रभारी

अभय पांडेय Sat, 16 Mar 2024-10:25 pm,

Satish Upadhyay On Chhindwara Lok Sabha seat: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के बीजेपी सह प्रभारी सतीश उपाध्याय आज मंदसौर पहुंचे. सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने दावा किया कि बीजेपी सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करेगी. जब उनसे छिंदवाड़ा में बीजेपी की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हुआ है, लेकिन जनवरी में ही बीजेपी के सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव कार्यालय खुल गये थे. भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं. हमने बूथ स्तर पर मैपिंग की है और जहां भी हम कमजोर हैं. उसका आकलन किया है. हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में भाजपा शासन के दौरान रोजगार के अवसर बढ़े हैं, किसानों को सिंचाई की अधिक सुविधाएं मिली हैं, सड़कें बनी हैं और विकास हुआ है, इसलिए जनता एक बार फिर भाजपा का समर्थन करने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, छिंदवाड़ा में सिर्फ बीजेपी को हार मिली थी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link