Mandsaur News: मंदसौर में दबंगों का आतंक, ये परिवार पलायन को मजबूर, घर पर लगाया पोस्टर
Mandsaur Latest News: मध्य प्रदेश के मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के कुरावन में दबंगों द्वारा धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए एक पीड़ित ने अपने घर के बाहर पलायन का पोस्टर लगा दिया है. उनका आरोप है कि दबंगों द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें अपना खेत और घर बेचकर पलायन को मजबूर है. इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दरअसल, शौचालय बनाने के लिए घर के बाहर गड्ढा खोदा जा रहा था, जिसे पड़ोसी की शिकायत पर स्थानीय निकाय ने बंद कर दिया था. पीड़िता रोड़ी बाई का आरोप है कि पहले उसके शौचालय का गड्ढा बंद किया गया और फिर पड़ोसी द्वारा उन्हें धमकाया भी जा रहा है. इस से प्रताड़ित होकर वे गांव छोड़ रही है.