Corona Curfew में बेवजह बाहर घूम रहे थे, पुलिस ने ऐसी सजा दी कि सांसें फूल गईं, देखें VIDEO
Apr 28, 2021, 16:50 PM IST
मंदसौर- कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह घरों से निकलने वाले युवकों को मंदसौर पुलिस ने अनोखी सजा दी है. सड़क पर घूम रहे युवकों को पुलिस ने पहले तो पकड़ा फिर गुब्बारे फुलवाए. जिन युवकों ने अच्छे से गुब्बारे फुला दिए, उन्हें बताया गया कि आपके फेफड़े ठीक काम कर रहे हैं . आप अगर इसी तरह घर से बाहर घूमते रहे तो कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. इसलिए घरों में रहें. वहीं जो युवा गुव्वारे नहीं फुला पाए उन्हें तत्काल अस्पताल जाकर स्वास्थ्य की जांच कराने की सलाह दी.