Video: मंदसौर की अनोखी दशहरा परंपरा, लोग एक दूसरे पर फेंकते हैं जलते उपले!
Thu, 06 Oct 2022-12:13 pm,
त्यौहारों पर देश के अलग अलग हिस्सों में अलग-अलग परंपराएं हैं. ऐसी ही एक अनोखी परंपरा मध्य प्रदेश के मंदसौर में देखने को मिलती है. जहां के धमनार में दशहरा के पर्व पर लोग एक दूसरे पर जलते उपले फेंकते हैं. यह परंपरा काफी जोखिम भरी है लेकिन सालों से लोग इसका पालन करते आ रहे हैं. दरअसल यहां भगवान राम और रावण की सेनाओं में युद्ध होता है और इस युद्ध के दौरान ही दोनों सेनाओं के लोग एक दूसरे पर जलते उपले फेंकते हैं. आखिरकार राम की सेना जीतती है और वह रावण के पुतले की नाक पर मुक्का मारकर उसका अहंकार तोड़ती है. इस अनोखी परंपरा को देखने बड़ी संख्या में लोग आते हैं.