Mandsaur Viral Video: मुंह में पेट्रोल भरकर स्टंट दिखा रहा था युवक! हुआ हादसा, वीडियो देख रोंगटे हो जायेंगे खड़े
Mandsaur Stunt Viral Video: मध्य प्रदेश (MP News) के मंदसौर (Mandsaur News) में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Mandsaur Viral Video) में दिखाया जा रहा है कि एक युवक मुंह में पेट्रोल भरकर आग उगलने का करतब दिखा रहा है .इसी दौरान उसका मुंह आग से झुलस जाता है. दावा किया जा रहा है कि भगवान पशुपतिनाथ (Mandsaur Lord Pashupatinath Temple) की शाही पालकी के दौरान युवक करतब दिखा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. हालांकि, युवक को ज्यादा चोट नहीं आई है उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है.
रिपोर्ट: मनीष पुरोहित (मंदसौर)