Video: मंदसौर में बेटी ने की लव मैरिज तो नाराज परिवार ने कर दी तेरहवीं, देखें वीडियो
रंजना कहार Tue, 03 Dec 2024-2:26 pm,
Mandsaur Video: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लड़की ने अपने प्रेमी से शादी कर ली, जिससे उसका परिवार नाराज हो गया. परिवार ने लड़की को मृत मान लिया और तेरहवीं की रस्में पूरी कर दीं. दरअसल, लड़की के परिवार वाले इस बात से नाराज थे कि उसने अपने प्रेमी के साथ भागकर उससे शादी कर ली. फिर उन्होंने विधिवत उसका शोक पत्र छपवाया और समाज के लोगों को बुलाकर उसकी तेरहवीं की रस्में पूरी कर दीं. मामला मंदसौर जिले के शक्करखेड़ी गांव का है.