MP News: BJP विधायक नरेंद्र प्रजापति का अलग अंदाज, `जिसका मुझे था इंतजार` से बांधा समां, देखें वीडियो
Rewa News: रीवा जिले की मनगवां विधानसभा सीट से विधायक नरेंद्र प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए विधायक नरेंद्र प्रजापति ने लोगों की गुजारिश पर गाना गाया. मंच पर BJP विधायक ने जैसे 'जिसका मुझे था इंतजार' गाना गाया तो समां बंध गया. लोगों ने तालियां बजाकर उनकी तारीफ भी की.